Using Phone In toilet: टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल खतरनाक | Harmful Effect | Boldsky

2018-02-01 15

Mobile phones have become an essential part of our lifestyle now a days. Everywhere we need it, while working in the kitchen, watching TV, even some people use phone in the toilet. There are a total four types of bacteria, which are named Salmonella, Shigella, Ecole and Campolobacter, which sticks to the phone while you use it in toilet, and when you get sick because of these bacteria, you do not even know, this is because of your phone. Watch this video to know why using phone in toilet is dangerous.

मोबाइल फोन हमारे लाइफस्टाइल का जरुरी हिस्सा बना चुकी है ।घर हो या बाहर, हर जगह हमें इसकी जरुरत महसूस होती है, किचन में काम करते समय, टी.वी देखते वक़्त, यहाँ तक की कुछ लोग तो टॉयलेट में भी फोन इस्तेमाल करते हैं। टॉयलेट यूज करते समय कुल तीन चार तरह के बैक्टीरिया निकलते हैं, जिनके नाम हैं साल्मोनेला, शिगेला, इकोल और कैम्पिलोबैक्टेर, जो फोन से चिपक जाते है और आप कब इन भंयकर बैक्टीरिया के चपेट आकर बीमार हो जाते , खुद आपको भी पता नहीं चलता। आइए जानते है टॉयलेट में फोन यूज करना क्यों खतरनाक है ।

Videos similaires